संस्थापक / सह संस्थापक / प्रदेश कोर टीम


आवश्यक सूचना

केवल ग्रुप से जुड़ने या केवल रजिस्ट्रेशन कर देने से कोई भी कर्मचारी  वैधानिक सदस्य नही माना जायेगा, नियमावली के अंतर्गत सहयोग करना अनिवार्य रहेगा। सहयोग करके अपनी प्रोफाइल पर रसीद अपलोड करना अनिवार्य होगा।

कन्या विवाह योजना सहयोग अलर्ट-01 सहयोग की अवधि -20 जून से 05 जून तक। सहयोग हेतु कर्मचारी का विवरण कर्मचारी नाम-श्रीमती शशि प्रभा पद-आंगनबाड़ी कार्यकत्री कार्यरत विभाग-बाल विकास एवं पुष्टाहार संस्था से जुड़ने की तिथि -16-03-2024 कन्या नाम-पूनम गौतम कन्या विवाह सहयोग हेतु विवरण- ACCOUNT HOLDER NAME-SASHI PRABHA Account Number- 7984098960 IFSC Code- IDIB00B812 Bank Name-INDIAN BANK Branch Name -BIHASARA BAZAR न्यूनतम सहयोग-51 रूपये अधिकतम जितना भी सामर्थ्य/श्रद्धा हो सहयोग कर सकते है। प्रथम सहयोग को देखते हुए न्यूनतम सहयोग-51 रुपये निर्धारित किया गया है। नोट -किये गए सहयोग की रसीद अपलोड करना अनिवार्य है। सहयोग करने के उपरांत ऑनलाइन किये गए सहयोग की रसीद अपलोड करना अनिवार्य है तभी आपका सहयोग मान्य होगा और आपकी वैधानिक सदस्यता भी मान्य होगी। अतः सहयोग के उपरांत रसीद अवश्य अपलोड करें।

कन्या विवाह योजना सहयोग अलर्ट-01 सहयोग की अवधि -20 जून से 05 जून तक। सहयोग हेतु कर्मचारी का विवरण कर्मचारी नाम-श्रीमती शशि प्रभा पद-आंगनबाड़ी कार्यकत्री कार्यरत विभाग-बाल विकास एवं पुष्टाहार संस्था से जुड़ने की तिथि -16-03-2024 कन्या नाम-पूनम गौतम कन्या विवाह सहयोग हेतु विवरण- ACCOUNT HOLDER NAME-SASHI PRABHA Account Number- 7984098960 IFSC Code- IDIB00B812 Bank Name-INDIAN BANK Branch Name -BIHASARA BAZAR न्यूनतम सहयोग-51 रूपये अधिकतम जितना भी सामर्थ्य/श्रद्धा हो सहयोग कर सकते है। प्रथम सहयोग को देखते हुए न्यूनतम सहयोग-51 रुपये निर्धारित किया गया है। नोट -किये गए सहयोग की रसीद अपलोड करना अनिवार्य है। सहयोग करने के उपरांत ऑनलाइन किये गए सहयोग की रसीद अपलोड करना अनिवार्य है तभी आपका सहयोग मान्य होगा और आपकी वैधानिक सदस्यता भी मान्य होगी। अतः सहयोग के उपरांत रसीद अवश्य अपलोड करें।

सहयोग विवरण






दिवंगत कर्मचारी सहयोग अलर्ट

-: सहयोग अलर्ट - 0:-

विवाह (कन्यादान) सहयोग अलर्ट

-: सहयोग अलर्ट - 1:-

1 - Shashi Prabha

Employee - Shashi Prabha

Post - Aganbadi Kendra Kushaha-3

Block - Chhanbe, District-Mirzapur

बेटी का नाम - Poonam Gautam

Shadi Date - 2025-04-29

Account Number - 7984098960

IFSC - IDIB000B812

Bank Name - Indian Bank , Branch -Bihasara Bazar,Mirzapur

Amount - 51


संस्था द्वारा आवश्यक निर्देश/सुझाव

No video available

All Employee Care Team-Uttar Pradesh
हेल्पलाइन नम्बर- 9838115400

All Employee Care Team-Uttar Pradesh (AECT-UP)


कर्मचारी टेलीग्राम लिंक – Click Here

कर्मचारी सदस्यता फॉर्म – Registration Form

ध्यान दें- All Employee CareTeam-Uttar Pradesh में उत्तर प्रदेश के समस्त सरकारी विभागों में कार्यरत स्थाई तथा संविदा कर्मचारी, जुड़ कर अपने परिवार को तथा स्वयं को आर्थिक सुरक्षा प्रदान कर सकते है।

समस्त विभागों के अधिकारी भी जुड़ कर स्वयं तथा अपने परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करके इस पुण्य कार्य में सहभागी बन सकते है।

कुछ सरकारी विभागों के द्वारा मानव संपदा (Ehrms) अब तक नही दिया गया है तो ऐसे सरकारी विभाग के स्थाई/संविदा कर्मचारी अपना प्रथम नियुक्ति आदेश का पत्रांक तथा दिनांक मानव संपदा आई डी(Ehrms) के स्थान पर अंकित करके जुड़ सकते है।

जब विभाग के द्वारा मानव संपदा आई डी (EHrms) उनको दी जाएगी तब वह उसको अपडेट कर देंगें।

पुलिस विभाग के कर्मचारी तथा अधिकारी अपना PNO अंकित करके जुड़ सकते है

व्यवस्था शुल्क

व्यवस्था शुल्क कभी भी जमा कर सकते है, यह जमा करने की तिथि से एक वर्ष तक के लिए मान्य रहेगा।
व्यवस्था शुल्क जमा करने हेतु खाता संख्या

आप सभी को बाद में उपलब्ध कराया जाएगा तब आप व्यवस्था शुल्क जमा करेंगे।

Name -

A/C –

IFSC-

व्यवस्था शुल्क जमा करने के बाद रसीद अवश्य अपलोड कर दें।

लिंक-

AECT-UP हेल्पलाइन- किसी भी समस्या के लिए पहले अपनी जिला टीम से सम्पर्क करेगे, उसके बाद आवश्यकता पड़े तो दिन में 10 बजे से 3 बजे तक इस नम्बर पर काल कर सकते हैं-
Mo. 9838115400