उत्तर प्रदेश के समस्त सरकारी विभागों के स्थाई तथा संविदा कर्मचारी जिनकी विभाग के द्वारा मानव संपदा आई.डी.(Ehrms) है, जुड़ कर अपने परिवार को तथा स्वयं को आर्थिक सुरक्षा प्रदान कर सकते है।
समस्त विभागों के अधिकारी भी जुड़ कर स्वयं तथा अपने परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करके इस पुण्य कार्य के सहभागी बन सकते है।
कुछ सरकारी विभागों के द्वारा मानव संपदा संपदा (Ehrms) अब तक नही दिया गया है तो ऐसे सरकारी विभाग के स्थाई/संविदा कर्मचारी अपना प्रथम नियुक्ति आदेश का पत्रांक तथा दिनांक मानव संपदा आई डी(Ehrms) के स्थान पर अंकित करके जुड़ सकते है।
जब विभाग के द्वारा मानव संपदा आई डी (EHrms) उनको दी जाएगी तब वह उसको अपडेट कर देंगे।